प्राचीन कालीन बाराही मेला का 29 मार्च से होगा आगाज , विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा। क्षेत्र में हजारों वर्षों से ऐतिहासिक गौरवपूर्ण परंपरागत अपनी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को संजोए हुए प्राचीन बाराही मेले का आगाज आगामी 29 मार्च को 5 बजे भजन संध्या के साथ किया जाएगा।

इससे पहले प्रातः 10 बजे ब्रह्मगिरी महाराज और सुनीत आचार्य द्वारा यज्ञ व दोपहर 4:30 बजे शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ग्रेटर नोएड में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के महासचिव ओमवीर वैसला ने बताया मेला 8 अप्रैल तक चलेगा जिसमें सायं पांच बजे से रोजाना सांस्कृति कार्यक्रम के तहत कलाकार रागनियों का कार्यक्रम, हरियाणवी राजस्थानी लोक नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, माता की शिक्षा और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए सुरझंकार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा .

पहले दिन सायं 5.00 बजे क्षेत्रीय भजन मण्डली द्वारा भव्य भजन संध्या , धर्मवीर भाटी एवं पार्टी ओमकार नागर एवं पार्टी व भूले भगत एवं पार्टी द्वारा भजनो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

30 मार्च साम 6.00 बजे विधिवत उदघाटन राष्ट्रीय व सरस्वती वंदना के साथ ही डीएम बी.एन. सिंह, एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बालकिशन त्रिपाठी , एसएसपी गौतमबुद्धनगर अजयपाल शर्मा के करकमलों दूारा दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा. इस मौके पर अंजनी कुमार सिंह एसडीएम सदर गौतमबुद्धनगर एच0वी0 गिरीष जिला वनाधिकारी गौतमबुद्धनगर ,सुनिति सिंह पुलिस अधी क्षक ग्रामीण , अमित किशोर श्रीवास्तव सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा मुजूद्र रहेंगे. शाम 7.00बजे काॅमेडी सम्राट हरिराम तूफान (शेख चिल्ली ) व सुन्दर जिनाई की पार्टी दूारा रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम होगा।

31 मार्च को सायं 5 बजे राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्य 6 बजे बाराही सुर झंकार गायन व डांस प्रतियोगिता होगी जिसमें गाजियाबाद, नोएडा,भंगेल ग्रेटर नोएडा व स्थानीय प्रतिभागी हिस्सा लेंगे . 1 अप्रैल को शाम 5 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बाल मजदूरी बाल विकास पर आधारित नाटक भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. 6 बजे सुरेश गोला , दीपा चैधरी की पार्टी दूारा रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम 2 अप्रैल को सायं 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम दीक्षा पब्लिक स्कूल के दूारा व हरियाणा के कलाकारों दूारा तथा रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम ओमवीर विधूडी ,रामिन्द्र नागर ज्ञानेन्द्र सरदाना एण्ड पार्टी दूारा ।

3 अप्रैल को सायं 5 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम व सनोज मिलक व रोहित तंवर एण्ड पार्टी दूारा रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम होगा 4 अप्रैल को सायं 5 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम ज्ञानदीप इण्टर कालिज के बच्चों दूारा व रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम मनोज कारना , प्रियंका चैधरी की पार्टी दूारा 5 अप्रैल को सायं 5 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम ज्ञान भारती स्कूल के बच्चों दूारा व रागनी रविन्दर खालौर , आर सी उपाध्याय एण्ड पार्टी के दूारा प्रस्तुत की जायेगी

6 अप्रैल को 5 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम “आज की संतान ” और “बेटी पढाओ बेटी बचाओ ‘ नाटक लार्ड गणेशा पब्लिक स्कूल के बच्चों दूारा 6 बजे रागनियों का रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम जयवीर भाटी , नीरज भाटी की पार्टी दूारा 7 अप्रैल साय 5 बजे से तेरे नाम आज की शाम व बृज की होली , श्री जी कलामंच , संदीप अरोड़ा की पार्टी दूारा 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से कुश्तियों का विशाल इनामी दंगल ईनाम 101 से 31000 रुपये सायं 6 बजे सास्कृतिक कार्यक्रम व रागनी बले भाटी , रविन्दर बैसला एण्ड पार्टी द्वारा और रात 1.00 बजे भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा.

मेले में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजनो की दूकानों के साथ-साथ ही कपडों व लकडी से बने सामानों की दुकानें लगाई गईं हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन के लिए अनेकों प्रकार के झूले ,व रागनियों का रंगारंग कार्यक्रम , हरियाणवी , राजस्थानी , लोक नृत्य ,नागिन पार्टी , नटकला , कठपुतली शो, मैजिक शो , जादूगर शो, सर्कस मौत का कुआं , होली संगीत बंचारी नगडा पार्टी , अनेकों हैरतअंगेज कार्यक्रम कई पदेशों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएगें।

प्रेस कांफ्रेंस में समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण धर्मपाल भाटी अध्यक्ष, ओमवीर सिंह बैंसला, महासचिव , मूलचन्द शर्मा , बिजेन्द्र ठेकेदार , रवि भाटी , पवन जिन्दल , विनोद भाटी , हरि किशन ,तोला , धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह ,राजवीर शर्मा , सुभाष शर्मा , सतपाल शर्म , विनोद सिकंदाराबदी, लीलू भगत, हरी शर्मा, डा. इश्वर सिंह देवधर आदि मौजूद रहे ।

यह भी देखे:-

किसानों की रिहाई को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन निकालेगा पैदल मार्च
दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज होते वकीलों ने समाप्त किया हड़ताल 
ग्रेटर नोएडा : बिसहड़ा में सीएम योगी की जनसभा , प्रियंका पर वार
31 जुलाई तक स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संसथान बंद, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया...
तैयारी: 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एनजीटी का उलंघन कर रहे कंपनियों पर लगाया जुर्माना
क्षेत्रीय सासंद द्वारा कौशल विकास केन्द्र का कैम्प आयोजित करने की माँग
गुमशुदा मूक बधिर वृद्ध महिला : अपनों को खोजती आँखे , यदि पहचानें तो तुरंत संपर्क करें।
Lakhimpur Kheri violence: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, फिर गवाहों के बयान को लेकर अड़ रहा पेच
गौतम बुद्ध नगर: हिन्दू युवा वाहिनी ने दीप प्रज्वलित कर मनाई प. दीनदयाल जयंती
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह, फूलों से खेली होली, शब्दमधु पत्रिका 2020 का विमोच...
10 मई को भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ता करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन
डीएम  सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति क...
नोएडा एयरपोर्ट के पास मिलेगा रेडी टू मूव फ़्लैट लेने का मौका
ग्रेटर नोएडा : ऐरो मीडिया के सौजन्य से "फैशन शो" 24 सितम्बर को, ऑडिशन जारी है
द्रोण गौशाला समिति मे  व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा:दिनेश्वर गोविंल