क्रिकेटर शमी सड़क हादसे में घायल , लगे दस टांके
नई दिल्ली (यश मेहरोत्रा) : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी सड़क हादसे का शिकार हो गये जिसमे उन्हें गंभीर चोट आई है. यह हादसा उस समय हुआ जब शमी देहरादून से दिल्ली आ रहे थे. दुर्घटना में घायल शमी को सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें 10 टांके लगाए गए हैं. फिलहाल शमी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे विवादों के बीच शमी देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे. जिसके बाद शमी तड़के सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने शमी की कार को टक्कर मार दी.
पत्नी हसीन जहां के द्वारा लगाए मैच फिक्सिंग के आरोपों से क्लीनचिट मिलने के बाद शमी आईपीएल की तैयारी में जुट गए थे. विवादों के कारण के शमी लंबे से समय से प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे.
शमी पर आरोप था कि उन्होंने पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से पैसे लिए हैं. इस आरोप के बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट से शमी का नाम हटा लिया था. मामले की गंभीरता देखते हुए बीसीसीआई ने एंटी करप्शन यूनिट का गठन कर शमी से पूछताछ की. पूछताछ में शमी को निदोर्ष पया गया और उन्हें क्लीनचिट मिल गया.
क्लीनचिट के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी में शामिल कर लिया. ग्रेड बी में शमी को सालना तीन करोड़ रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही शमी का आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया. आईपीएल में शमी दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं.
शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर जान से मारने की धमकी, घरेलू हिंसा और रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस मालमे में कोलकाता पुलिस ने शमी और उनके परिवार वालों से पूछताछ भी है.