अन्ना सत्याग्रह के मंच से उठा किसानों का मुद्दा, किसान व महिलाएं हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा : जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 4 गुना मुआवजा, रोजगार तथा पेंशन, फसलों के उचित दाम दिए जाने एवं भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोकपाल कानून तथा संविधान के अनुरूप चुनाव सुधार मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान पर समाजसेवी अन्ना हजारे का सत्याग्रह शुरू हो गया है . जय जवान जय किसान मोर्चा के आह्वाहन पर आज हजारों की संख्या में दादरी, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, पलवल, सोनीपत, बागपत और दिल्ली से हज़ारों की संख्या में किसान व महिलाएं दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचे .
अन्ना कोर कमेटी के सदस्य किसान नेता सुनील फौजी के अनुसार ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, हाईटेक सिटी, अंसल बिल्डर, जेपी बिल्डर, डीएमआईसी , आईएमटी तथा तीनों प्राधिकरण, एनसीआर की विभिन्न योजनाओं से प्रभावित किसान हजारों की संख्या में निजी वाहनों तथा बसों से दिल्ली की ओर रवाना हुए. किसानों ने जाते समय दादरी स्थित राव उमराव सिंह शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किए.
इस मौके पर दिल्ली रामलीला मैदान के अन्ना के मंच से एनसीआर के किसानों के मुद्दे रखे गए. किसानों ने निर्णय लिया है कि अन्ना आंदोलन में रोजाना बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा.
आज आंदोलन के पहले दिन सुनील फौजी, बाबा धनपाल, मेजर मनीराम गांधी, सुरेंद्र नागर, हाजी फारुख, जितेंद्र प्रधान, बलराज भाटी, विजय भाटी, एडवोकेट देवेंद्र भाटी, रणदीप भाटी, राम रतन नागर, नरेंद्र पांचाल, विजय भाटी, करण भाटी, चौधरी लखन राम भाटी, जयवीर भाटी, सुखविंदर, अर्जुन, रोहतास, नरेश, राज सिंह, विनोद चौधरी, गजेंद्र फौजी, वीरपाल प्रधान, बलवीर, बलराज भाटी, पप्पू भाटी आदि शामिल हुए .