चिटैहरा गाँव में ली सैकड़ो लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता
ग्रेटर नोएडा : गुरूवार को समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कैम्प का आयोजन श्याम सिंह भाटी वं इन्द्र प्रधान के नेतृत्व में गाँव चिटैहरा सहित कई गाँव में आयोजित किया गया । कैम्प में सैंकडों महिला व पुरुषों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी गाँवों , कस्बों, शहरों के सभी बूथों पर समाजवादी पार्टी सदस्यता भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पल्ला, डाबरा, रायपुर आदि कई गाँव में सदस्यता भर्ती कैम्प लगाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा अब तक ,क करोड़ से भी ज्यादा सदस्य बन गये है जोकि बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लि, काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता की बदौलत भारी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे और समाजवादी की नीतियों को अपना रहे है। इस अवसर पर अनिल भाटी, करण भाटी वीरेन्द्र भाटी, सत्यवीर भाटी, सुमित बैसोया, सीमा भाटी ,एडवोकेट वर्षा भाटी, विमला यादव, अकबर खान, सुरेन्द्र बैसोया, निरंजन विकल, नीटू रावल आदि मौजूद रहे।