अन्ना आंदोलन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कई हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा : 23 मार्च अन्ना सत्याग्रह के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आंदोलन में पहुंचने की रणनीति बनाई. अन्ना सत्याग्रह में ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद से कई हजार कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
अन्ना कोर कमेटी के सदस्य व करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया की देश के वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे 23 मार्च को भगत सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर शहीदी पार्क से अपने आंदोलन शुरुआत कर रहे हैं जो आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन चलाया जायेगा.
अन्ना सत्याग्रह लोकपाल लोकायुक्त किसानों की समस्या और चुनाव सुधार को लेकर अन्ना हजारे जी द्वारा किया जा रहा है. चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अन्ना सत्याग्रह में ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद से करप्शन फ्री इंडिया संगठन के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली रामलीला पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सभी कार्यकर्ता संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर व गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में परी चौक पर एकत्रित होंगे. अन्ना आंदोलन के समर्थन में परी चौक पर प्रदर्शन कर यहां से दिल्ली रामलीला मैदान की ओर कूच करेंगे.