मंकी गैंग ने लाखों की जूलरी व नकदी उड़ाया
ग्रेटर नोएडा। कासना क्षेत्र के एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में दिन दहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये जूलरी व कैश चोरी कर फरार हो गए. इधर चोरों की करतूत फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सभी बदमाश मंकी कैप पहने हुए थे.
जानकारी के एडब्ल्यूएचओ सोसायटी के 4 एम 101 निवासी विक्रांत चौधरी नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, उनकी पत्नी भी इसी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। गुरुवार को दोनों दंपति अपने फ्लैट पर ताला लगाकर कॉलेज आ गए थे। दोपहर करीब तीन बजे जब दोनों कॉलेज से घर पहुंचे, तो फ्लैट का मुख्य गेट टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश किए, तो एक कमरे में रखी आलमारी का लॉक टूटा मिला। उनका कहना है कि चोरों ने करीब 8 लाख रुपये कीमत की जूलरी और करीब 2 लाख रुपये कैश चोरी कर लिया है। वहीं, चोरी की सूचना मिलने के बाद कॉलेज चेयरमैन सहित उनके साथी स्टाफ भी सोसायटी पहुंचे और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। एडब्ल्यूएचओ सोसायटी पुलिस चौकी के इंचार्ज अनार सिंह ने बताया कि फ्लैट के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो गए हैं। एक आरोपित मुंह पर मंकी कैप लगाया है।