सपा ने की निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग
ग्रेटर नोएडा : निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से की जा रही फीस बढ़ोत्तरी एवं स्कूलों पर लागू नियमों की अनदेखी के खिलाफ एवं शिक्षा में आवश्यक सुधार को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के चलते आज मध्यम एव गरीब वर्ग के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो रहे हैं। स्कूलों द्वारा फीस में अप्रत्याशित वृद्धि की जा रही है इसके अलावा एडमिशन फीस, बिल्डिंग फीस, आदि के नाम पर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। स्कूल मनमानी तरीके से ड्रेस और पाठ्यक्रम लागू कर रहे है। सरकार शिक्षा गुणवक्ता में आवश्यक सुधार की करने के लिये प्रतिबद्ध नहीं है, इसका ताजा उदाहरण गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज में बड़ाई गई फीस है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को मामले की गंभीरता को समझते हुए शिक्षा विधेयक विनिमय 2017 को शीघ्र पारित करा सख्ती से लागू करना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, बृजपाल राठी, सुधीर भाटी, इन्द्र प्रधान, अजय चौधरी, वीरेन्द्र खारी, कर्मवीर गुर्जर, सुनील भाटी, वीरेन्द्र शर्मा, सुभाष भाटी, रणवीर प्रधान, जगवीर नम्बरदार, कृशान्त भाटी, रविन्द्र प्रधान, अकबर खान, यूनिस प्रधान, सलमू सैफी, रामटेक कटारिया, अमित भाटी, रोहित बैसोया, लखन यादव, सतीश नागर, अनुज नागर, जितेन्द्र अग्रवाल, सतवीर नेता जी, सिंहराज एडवोकेट, संजय खान, अमन नागर, विनोद लोहिया, सीपी सोलंकी, अशोक यादव, आजाद मुखिया, दलमीर खान, रहिसुद्दीन, आदि मौजूद रहे।