मुकदमा वापस न लेने पर भड़के किसान, किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। आश्वासन के बावजूद किसानों से पुराने मुकदमे समाप्त ना करने से आज किसान भड़क गए. उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के 1 सप्ताह में मुकदमे वापसी के आश्वासन पर किसानों ने इस शर्त पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया कि यदि 27 मार्च तक किसानों पर से मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो 28 मार्च को किसान जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।
धरनारत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शयौराज सिंह ने जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक किसानों से मुकदमे वापसी ने लिया जाना किसानों के साथ धोखा है इससे जिला प्रशासनिक अधिकारियों के नाकारापन की आती है। जिला अध्यक्ष राजीव मलिक ने कहा की इस बार फिर अधिकारियों द्वारा किए गए वादे के मुताबिक किसानों से मुकदमे वापस नहीं लिए तो किसान बड़े पैमाने पर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और घेराव करेंगे और जब तक मुकदमे वापस नहीं लिए जाते किसान अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे
बता दें चार साल पहले 64,7 प्रतिशत मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान दनकौर पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज कर दिये गए थे। उसके बाद किसानों से वार्ता के दौरान जिलाअधिकारी तथा एस एस पी द्वारा किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लेने का आश्वासन दिया गया था । लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे गुस्साऐ किसानों ने दनकौर थाना पर धरना प्रदर्शन किया। करीब दोपहर दो बजे एस डी एम अंजनी कुमार तथा सी ओ अवनीश कुमार और कोतवाल फरमूद अली पुडीर पुलिस बल के साथ किसानों के बीच पहुंचे धरना प्रदर्शन समाप्त करने के संबंध में वार्ता की तब सी ओ अवनीश कुमार द्वारा 27 मार्च तक कानूनी कार्यवाही कर किसानों पर लगे मुकदमे वापिस करने का आश्वासन दिया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने घोषणा की कि अगर एक सप्ताह में मुकदमे वापिस नहीं हुऐ तो 28 मार्च को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएंगा। अधिकारियों के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज के धरने प्रदर्शन की समाप्ति की घोषणा की इस मौके पर संगठन के चौधरी बाली सिंह ,राजीव मलिक, सोरन प्रधान, रमेश कसाना, अशोक नागर, मटरू नागर, दीपक चौधरी,,राजमल सिंह प्रताप नागर, विश्वास गुर्जर , नरसिंह पाल, प्रमोद शर्मा, राजेश उपाधाय , जयप्रकाश नागर ,सुभाष भाटी, प्रमोद गुर्जर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।