मुकदमा वापस न लेने पर भड़के किसान, किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। आश्वासन के बावजूद किसानों से पुराने मुकदमे समाप्त ना करने से आज किसान भड़क गए. उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के 1 सप्ताह में मुकदमे वापसी के आश्वासन पर किसानों ने इस शर्त पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया कि यदि 27 मार्च तक किसानों पर से मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो 28 मार्च को किसान जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

धरनारत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर शयौराज सिंह ने जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अभी तक किसानों से मुकदमे वापसी ने लिया जाना किसानों के साथ धोखा है इससे जिला प्रशासनिक अधिकारियों के नाकारापन की आती है। जिला अध्यक्ष राजीव मलिक ने कहा की इस बार फिर अधिकारियों द्वारा किए गए वादे के मुताबिक किसानों से मुकदमे वापस नहीं लिए तो किसान बड़े पैमाने पर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और घेराव करेंगे और जब तक मुकदमे वापस नहीं लिए जाते किसान अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे

बता दें चार साल पहले 64,7 प्रतिशत मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान दनकौर पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज कर दिये गए थे। उसके बाद किसानों से वार्ता के दौरान जिलाअधिकारी तथा एस एस पी द्वारा किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लेने का आश्वासन दिया गया था । लेकिन प्रशासन ने इस संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे गुस्साऐ किसानों ने दनकौर थाना पर धरना प्रदर्शन किया। करीब दोपहर दो बजे एस डी एम अंजनी कुमार तथा सी ओ अवनीश कुमार और कोतवाल फरमूद अली पुडीर पुलिस बल के साथ किसानों के बीच पहुंचे धरना प्रदर्शन समाप्त करने के संबंध में वार्ता की तब सी ओ अवनीश कुमार द्वारा 27 मार्च तक कानूनी कार्यवाही कर किसानों पर लगे मुकदमे वापिस करने का आश्वासन दिया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने घोषणा की कि अगर एक सप्ताह में मुकदमे वापिस नहीं हुऐ तो 28 मार्च को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएंगा। अधिकारियों के अनुरोध पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज के धरने प्रदर्शन की समाप्ति की घोषणा की इस मौके पर संगठन के चौधरी बाली सिंह ,राजीव मलिक, सोरन प्रधान, रमेश कसाना, अशोक नागर, मटरू नागर, दीपक चौधरी,,राजमल सिंह प्रताप नागर, विश्वास गुर्जर , नरसिंह पाल, प्रमोद शर्मा, राजेश उपाधाय , जयप्रकाश नागर ,सुभाष भाटी, प्रमोद गुर्जर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह आयोजित हुआ कार्यक्रम "एक दीप शहीदों के नाम"
शास्त्रीय संगीत से गूंजा योग भवन , गूँज कंसर्ट का आयोजन
सपाइयों ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
किसान एकता संघ ने किया संगठन का विस्तार, विपिन कसाना बने जिला सचिव युवा
ब्रम्हचारी कुटी में रुद्राभिषेक, अखण्ड पाठ के साथ हुआ भंडारा
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सुहास एल  वाई  ने सुनी जनता की शिकायत , समस्याओं का  त्वरित निस्तारण क...
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता में नंबर वन बनी स्टेलर वन
टर्की की कंपनी ने ग्रेनो प्राधिकरण से मांगी जमीन, 500 करोड़ का करेगी निवेश
जन विकास मंच ने मनाया योगा दिवस
हॉर्न सुन बिदका भैंसा, नाले में डूबकर मौत
भाकियू का धरना जारी, निजी स्कूलों पर बोला हल्ला
महिला डॉक्टर आत्महत्या प्रकरण के विरोध में कल ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पतालों में ओपीडी कार्य बंद, आ...
उम्मीद एक सामाजिक संस्था का जागरूकता अभियान, कालेज प्रांगण में पौधारोपण किया गया
बेटी दिवस पर महिला उन्नति संस्था(भारत) के मिशन बेटी अभियान की शुरुआत 
किसी को भूखा सोने नही देना है, जाते जाते बता गए किशोर, क्या है रोटी बैंक
सम्मान की बात : एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल बनीं संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता