नकेल कसने के लिए इन गुंडों पर लगा गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा: जिले में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 10 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार आकाश चैहान उर्फ धीर पुत्र राजवीर निवासी उदयराम का मकान फ्रोविल स्कूल ग्राम बरौला थाना सै0-49 नोएडा, रोहित चैहान उर्फ नीटू पुत्र राजेन्द्र चैहान निवासी वर्मा ज्वैलर्स के पास ग्राम हरौला थाना सै0-49 नोएडा, रिजवान पुत्र बसीर मलिक निवासी म0न0 766 हिण्डन विहार मस्जिद के पास मेरठ रोड गाजियाबाद, आदिल पुत्र मौ0 उमर निवासी समर गार्डन ईक सितारा मस्जिद के पास नूर नगर मेरठ, शिवम भगत पुत्र सदानन्द निवासी खगडिया थाना बीपुर जिला भागलपुर विहार हाल पता ए 26 गली नं0 1 जगत का मकान खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली, सादाब पुत्र मौ0 यूनुश नि0 मोहल्ला बसन्ती माता कोल मस्जिद के पीछे नजीबाबाद जिला बिजनौर हाल जसबीर गुर्जर का मकान निकट रिलायन्स प्रेस खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली, प्रमोद राणा उर्फ स्टील पुत्र हरीश राणा निवासी खानपुर सीकरी थाना खानपुर जिला बुलंदशहर, नफीस पुत्र सहरोज निवासी रघुनाथपुर थाना नरसैना जिला बुलंदशहर हाल पता दीपक बिहार थाना खोडा गाजियाबाद, अशरफ अली पुत्र मौ0 यासीन निवासी छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर लगाया गया।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।