पशु चोरों का आतंक, एक रात में आधा दर्जन भैंस चोरी
ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के इटैडा गांव से रविवार देर रात पशु चोरों ने एक किसान के घेर में धावा बोलकर 6 भैंसें चोरी कर ले गए । पीडि़त किसान को इसके बारे में दूसरे दिन सुबह पता चला। आसपास भैंसों की तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार शाम को पीडि़त पक्ष ने पुलिस चौकी पर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मंगलवार सुबह मामला दर्ज कर भैंसों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुई भैंसों की कीमत लगभग 9 लाख रुपये हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार इटैडा गांव के रहे वाले खजान सिंह परिवार सहित गांव में रहते हैं। उनका व्यवसाय खेतीबाड़ी एवं पशुपालन है । रविवार देर शाम वह भैंसों को चारा देकर घेर में बाँध दिया। घेर में किसान खजान सिंह और उनका छोटा बेटा सोते है। उनके अनुसार देर रात अज्ञात चोरों ने मौके से 8 भैंसों को खोलकर गाड़ी में चढ़ाने का प्रयास किया। चोर 6 भैंसों को गाड़ी में चढ़ाने में सफ= ल रहे, लेकिन 2 भैंस गाड़ी में नहीं चढ़ सकी, जिन्हें आरोपी मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त किसान को भैंसों की चोरी के बारे में सोमवार तडक़े उस समय पता चला जब पशुओं को चारा डालने के लिए पशुओं के बाड़े में गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि पीडि़त की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।