कैब बुक कराकर बदमाशों ने लूटी कार
ग्रेटर नोएडा। गुरुग्राम से कैब बुक कर बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया . जानकारी के मुताबिक हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला योगेश उबर कैब चलाता है। बीती रात करीब 12 बजे गुरूग्राम के ईफको चौक से तीन युवकों ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक के लिए उसकी कैब बुक की । कैब ड्राइवर योगेश का कहना है तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी. जैसे ही कैब डीएनडी पहुंची तीनों ने उसे बंधक बना लिया और पीछे की सीट पर डाल दिया. एक बदमाश खुद कैब चलाने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। योगेश का कहना है कि बदमाश देर रात को उसे ईकोटेक 1 कोतवाली क्षेत्र में फेंककर और कैब लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह पुलिस के पास पहुंचा और सूचना दी। पुलिस ने आसपास के गांवों में बदमाशों को तलाश किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।