नॉलेज पार्क बना नशे का अड्डा : एबीवीपी ने डीएम से की शिकायत
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क इन दिनों नशे का अड्डा बन चुका है. यहाँ के छात्र इन दिनों नशे की चपेट में हैं. कई कालेजों के बाहर नशीले पदर्थों की बिक्री धडल्ले से की जा रही है. जिससे वहां का माहौल ख़राब हो रहा है . वहीँ प्रशासन और पुलिस इन बातों से बेपरवाह बनी हुई है. इसी मुद्दे को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कलक्ट्रेट सूरजपुर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत किया है .
नगर मंत्री अनुराग त्यागी ने कहा कालेजों के पास कुछ लोग नशे का बना रखा है . उन्होंने कहा प्रशासन ने कई बार कार्यवाही की है लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है . परिषद् ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है .
इस मौके पर अनुराग त्यागी, अभिषेक भाटी, प्रिंस टाइगर, राजपुरोहित सिंह, चेतन, अंकित भडाना, मोहित नागर, उत्कर्ष सिंह आदि मौजूद रहे .