जश्न के दौरान भाइयों ने एक दूसरे पर चलाई गोली
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर गाँव में बीती रात जश्न के दौरान दो भाइयों के परिवार में विवाद हो गया . नौबत यहाँ तक आ गई कि दोनों ने अपने लाइसेंसी राइफल से एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे . गनीमत ये रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इधर सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेगमपुर में रह रहे दो भाइयों के बीच की बोलचाल बंद है . बीती रात एक भाई के बेटी की गोदभराई की रस्म थी . जश्न मनाया जा रहा था . इसी दौरान दुसरे भाई का बेटा भी जश्न में शामिल होने जा पंहुचा . जब ये बात उसके पिता को पता चली तो वो मौके पर पहुँच गया और बेटे समेत अपने भाई के परिवार को से गाली-गलौच करने लगा . जो बात दूसरे भाई के परिवार को नागवार गुजरी . विवाद इतना बढ़ गया की नौबत फायरिंग तक जा पहुंची. बताया जा रहा है दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे . इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोष मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद नि०ग्रा बेगमपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 2 जफर पुत्र शेर मुहम्मद नि० उपरोक्त 3 आबिद पुत्र दोष मोहम्मद नि० उपरोक्त 4 फकरुद्दीन पुत्र शेर मुहम्मद नि० उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 452 323 504 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है . मौके से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई रायफल 315 बोर व SBBL 12 बोर बरामद की गई है.