एसएसपी /डीआइजी लव कुमार को दी गई विदाई
ग्रेटर नोएडा : तबादला आदेश जारी होने के बाद आज एसएसपी/ डीआइजी लव कुमार को सूरजपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित समारोह में अधिकारियों, अधीनस्थों, पत्रकारों व सामाजिक संगठन और उद्यमियों ने ने भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर एसएसपी/डीआइजी ने जिले में अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर डीएम बीएन सिंह ने कहा कि अपने बेहद मधुर और सरल स्वभाव के कारण जिले की जनता हमेशा लव कुमार को याद करेगी।
समारोह में एसपी देहात सुनीति, एसपी सिटी अरुण सिंह, सीओ दादरी निशांक शर्मा, सीओ प्रथम अमित किशोर सहित कई अन्य अधिकारियों ने एसएसपी के साथ अपने अनुभव साझा किया। विदाई समारोह में नोएडा के उद्यमी विपिन मल्हन अपनी टीम के साथ डीआइजी लव कुमार को सम्मानित करने पहुंचे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव तोंगड़ ने एसएसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कि पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल में लव कुमार ने अहम भूमिका अदा की है। इस मौके पर जिले के सामाजिक संगठन, पत्रकार आदि लोग भी मौजूद रहे।