गौतमबुद्ध नगर के नए एसएसपी ने संभाला पदभार
ग्रेटर नोएडा : वर्ष 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी डॉ.अजय पाल शर्मा गौतमबुद्धनगर के एसएसपी के रूप मेंअपना कार्यभार संभाल लिया। आज दोपहर नोएडा पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया।
एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी और अपराध करने वाले जेल में होंगे . जनपद गौतम बुद्ध नगर में हर कीमत पर कानून का राज होगा. वर्ष 2011 बैच के भारत पुलिस सेवा के अधिकारी का मूल रूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं .
इससे पहले वह शामली में डेढ़ साल व हाथरस में 9 महीने SP पद पर कार्यरत रह चुके हैं. इससे पहले गाजियाबाद में एक साल SP सिटी और मथुरा में डेढ़ साल एएसपी और सहारनपुर में 6 महीने अंडर ट्रेनिंग एएसपी रह चुके हैं.