सामूहिक विवाह घोटाले का खुलासा करने पर एनबीटी ग्रेनो टीम सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : सामूहिक विवाह घोटाले का खुलासा करने पर आज शहर के सामाजिक संगठन व आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा की एनबीटी टीम को सम्मानित किया। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह योजना में हुए घोटाले का पर्दाफाश एनबीटी ग्रेटर नोएडा की टीम ने किया था. जिसके बाद डीएम गौतमबुद्ध नगर ने जांच के आदेश दिए थे . जांच के उपरांत बाद जहां60 से अधिक लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए वहीं प्रशासन के 7 अधिकारियों के खिलाफ डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है. एक दो दिन में आरोपी अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय माना जा रहा है . यही नहीं पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे प्रदेश में इस योजना की जांच के निर्देश दिए है.
इधर एनबीटी ग्रेटर नोएडा की टीम द्वारा साहसिक और खोजी पत्रकारिता की चौतरफा जनता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित सम्मान समारोह में आरडब्लूए अल्फा 1, महिला शक्ति उत्थान मंडल और वरिष्ठ नागरिक समाज द्वारा एनबीटी की टीम (ब्यूरो चीफ ग्रेटर नोएडा आदेश भाटी, वरिष्ठ पत्रकार महकार भाटी, श्यामवीर चावड़ा, सुधीर भाटी, सुरेन्द्र राम, अनिल शर्मा, सौबिन्द्र भाटी, सिद्धार्थ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्या रूप से जितेन्द्र भाटी, शेर सिंह भाटी, रूपा गुप्ता, अलोक सिंह, हरेन्द्र भाटी, जे.पी शर्मा आदि मौजूद रहे .