आईआईएमटी कॉलेज की छात्रवृत्ति परीक्षा में 2900 छात्र-छात्राएं शामिल हुए

ग्रेटर नोएडा : आईआईएमटी कॉलेज समूह की छात्रवृत्ति परीक्षा में दिल्‍ली एनसीआर के उप्र बोर्ड के विभिन्‍न स्‍कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के 2925 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आईआईएमटी कॉलेज की छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर छात्र और छात्राओं में जबर्दस्‍त उत्‍साह था । छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल प्रथम पुरस्‍कार विजेता को 21000 रुपये, द्वितीय पुरस्‍कार विजेता को 11000 एवं तीसरे पुरस्‍कार विजेता को 5100 रुपये मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को सांत्‍वना पुरस्‍कार भी दिए जाएंगे।

आईआईएमटी कालेज ऑफ पॉलीटेक्निक के निदेशक प्रोफेसर उमेश कुमार ने बताया कि हमारा इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद उभरती प्रतिभाओं की पहचान करना है। यही कारण है कि हमने छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में दिल्‍ली एनसीआर के अधिकाधिक विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा डी आर सोमशेखर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भागीदारी और सफलता मिलने से बच्‍चों में आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। हमारा प्रमुख मकसद बच्‍चों के अंदर इसी आत्‍मविश्‍वास को पैदा कर आगे बढने के लिये प्रेरित करना है।

आईएमटी कॉलेज समूह के ए.डीन डॉ. एस एन मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय सुबह साढ़े नौ बजे दिया गया था। पर छात्र और छात्राएं कॉलेज परिसर में सुबह साढ़े आठ बजे ही पहुंचना शुरु हो गए। सुबह साढ़े नौ बजे तक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के लिए लंबी कतारें लग गईं।

आईआईएमटी कॉलेज के प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ राहुल गोयल ने बताया कि विभिन्‍न विषयों पर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखने के लिए अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित और सामान्‍य समझ से संबंधित प्रश्‍न पूछे गए। परीक्षा में वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के 100 प्रश्‍न पूछे गए। परीक्षा का परिणाम 28 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा के बाद आईआईएमटी कॉलेज समूह के परिसर का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग, पॉली‍टेक्‍नीक और फार्मेसी की लैब देखी और उत्‍सुकतावश प्रोफेसरों से सवालात भी किए।

यह भी देखे:-

जवाब नहीं देने पर स्कूलों को थमाया गया नोटिस
जी.एन.आई.ओ.टी. तकनीकी संस्थान में निशुल्क स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन। 
एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 में एनआईईटी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में एकेटीयू का नंबर 1 इंस्टीट्यूट
जीबीयू की रिमोट प्राक्टर्ड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में छात्रों की अच्छी उपस्थिति
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने पहली बार 'नेक्स्टजेन डिफेंस टेक्नोलॉजी' वेबिनार का आयोजन किया
फुटबॉल और स्केटिंग में वनस्थली पब्लिक स्कूल की टीम रही अव्वल, जीता स्वर्ण पदक
सावित्री बाई स्कूल में पर्यावरण अनुकूलित दीपावली मनाने का दिया संदेश
आईआईएमटी कॉलेज में उर्जा स्‍पोर्टस फेस्‍ट 2018 का आयोजन
गौतमबुद्ध विश्विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान, कुलपति आर.के. सिन्हा के नेतृत्व में शिक्षक कर्...
मैं से हम के साथ आईआईए के प्रथम ब्रेकफास्ट गोष्ठी का आयोजन
यूपी बोर्ड के10 वीं के नतीजे घोषित, SRS Inter College खेड़ा धर्मपुरा के छात्र अक्षित शर्मा बने टॉप...
NOIDA INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL : Students of class 12th were given a Farewell
भारत सरकार के जी-20 के कार्यक्रमों के आयोजन में जीबीयू शामिल
आईटीएस डेन्टल काॅलिज में प्रेक्टिस मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में दीपावली मेला एवं उत्सव का आयोजन
जीएनआईओटी एवं लूसियाना स्टेट युनिवर्सिटी, श्रेवपोर्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ता...