17 मार्च को शनि अमावस्या पर्व का आयोजन, श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर में किये गये विशेष प्रबंध
नोएडा। सेक्टर-14ए स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर पर 17 मार्च को महा शनि अमावस्या के दिन श्री शनि सेवा समिति द्वारा शनि शांति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति की तरफ से सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा। श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने बताया कि अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। मंदिर में प्रातः 4 बजे श्री शनि श्रृगंार एंव तेल अभिषेक किया जायेगा।
8 बजे शनि शन्ति यज्ञ व 9 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस दौरान शुद्ध जल के लिये मै टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड नोएडा द्वारा श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर में विधायक पंकज सिंह के द्वारा आर ओ प्लांट का उद्घाटन प्रातः 9 बजे पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर की उपस्थिती में किया जायेगा। उक्त प्रोजेक्ट केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा की प्रेरणा से ही संभव हो सका है। समिति के संगठन मंत्री मोहन शर्मा ने बताया कि शाम 3 बजे से सुंदर कांड पाठ एंव रात्री तक भजन संध्या का आयोजन होगा। अजीत सिंह नागर ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है। मंदिर में पूर्व की भंाति वालंटियर के रूप में डीपीएमआई कॉलेज के छात्र एंव छात्राऐं भी मौजूद रहेंगे।