सुन्दर भाटी के रिश्तेदारों के घर की पुलिस ने की ऐतिहासिक कुर्की
ग्रेटर नोएडा : भाजपा नेता शिव कुमार यादव हत्याकांड में फरार चल रहे हैं 50 हज़ार के ईनामी व कुख्यात सुन्दर भाटी के भाई सहदेव भाटी और शेरू खिलाफ थाना बिसरख पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की है. पुलिस ने इनके पैतृक गांव घंघोला व दिल्ली के पांडव नगर गली नंबर 4 स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई की. इस हत्याकांड में सहदेव भाटी, शेरू और अनिल भाटी फरार चल रहे हैं. थाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए सहदेव भाटी और शेरू के घर कुर्की की. पुलिस ने घर का सारा सामान कुर्क कर लिया .
विदित हो कि 16 नवंबर 2017 को थाना क्षेत्र के तिगरी गाँव में भाजपा नेता शिव कुमार यादव उनके गनरऔर ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच पड़ताल में पता चला था कि अरुण यादव ने इस हत्याकांड का ताना बाना बुना था. उस ने शूटर को सुपारी देकर भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या कराई थी. इस मामले में पुलिस अरुण यादव सहित 5 लोगों को जेल भेज चुकी है जबकि इस मामले में कुक्यत सुंदर भाटी का भाई सहदेव भाटी और भतीजे शेरू और अनिल भाटी फरार चल रहे हैं . इनके ऊपर 50 हजार के रुपए के इनाम घोषित है . कुर्की में घरों में मौजूद अचल संपत्ति जनरेटर, डबल बेड, सोफा सेट, एसी, फ्रिज, एलईडी तीवे, लोहे व लकड़ी गेट, बर्तन, गैस चूल्हा, सिलेंडर, कपड़े आदि सामानों को पुलिस ने कब्जे में लिया . जिसे पांच ट्रकों में भरकर थाना बिसरख लाया गया औ जमा करा दिया गया .