जहांगीरपुर में नि: शुल्क योग शिविर का आयोजन
जहांगीरपुर: कस्बा जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कॉलेज में सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन चल रहा है जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों सुबह 5:00 बजे पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पूरा विश्व योग करेगा इसी योग दिवस को मद्देनज़र रखते हुए इसकी तैयारी भारत पतंजलि हरिद्वार कर रहा है। प्रमुख जिला युवा प्रभारी जेवर आर्य लक्ष्मी नारायण भगत ने योग शिविर का शिक्षण का संचालन किया। सभी श्रद्धालुओं को योग की अध्यात्म शिक्षा का ज्ञान कराया और बताया कि हम आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एलसीआई परीक्षा पास करके योग से सरकारी योग शिक्षक कैसे बन सकते हैं और इस क्षेत्र में कैसे अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं। युवा भारत तहसील प्रभारी प्रवीन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ युवा भारत योग कार्यकर्ता पवन अग्रवाल , अध्यापक वरिष्ठ युवा कार्यकर्ता कुलभूषण शर्मा, अध्यापक पब्लिक इंटर कॉलेज योग कार्यकर्ता प्रदीप गर्ग , प्रवीण कुमार पवन आदि उपस्थित रहे रहे और समस्त क्षेत्रवासियों को योग शिविर में आने के लिए निमंत्रित किया और योग शिविर की व्यवस्था को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। — रिपोर्ट विनय शर्मा