शारदा यूनिवर्सिटी में मीडिया मेले का शानदार आगाज़

ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया मेले की शानदार शुरूआत हुई. मेले का उद्घाटन प्रो चांसलर श्री वाई. के. गुप्ता, वरिष्ठ टीवी पत्रकार श्री अनुराग दीक्षित और जाने-माने थिएटर व फिल्म अभिनेता इमरान ज़ाहिद ने किया. उन्होंने विद्या की देवी मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की. कार्यक्रम के दौरान प्रो. चांसलर ने मीडिया मेले के आयोजक छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव देते हैं जो उनके मीडिया प्रोफेशनल बनने पर बहुत काम आएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर सोशल मीडिया का दौर है जिसमें मीडिया के छात्रों के लिए बहुत स्कोप है, इसलिए समय के साथ आधुनिक डिज़िटल मीडिया की ज़रूरतों के अनुसार पत्रकारिता के छात्रों को खुद को तैयार करना होगा.

सीनियर टीवी न्यूज़ एंकर अनुराग दीक्षित ने मीडिया मेले में आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने विभाग के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि आज के दौर में मीडिया का बेहद महत्व है. मीडिया लोगों को जागरूक करने में अहम भू​​​​​​​​मिका निभाता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे असली मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएं. हर मुद्दे को बारीकी से पढ़ें और समझें. मीडिया में आने के लिए छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा डिज़िटल मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं है लेकिन उतना ही अधिक कंपटीशन है इसलिए आपको सबसे बेहतर करना होगा, इसके लिए पढ़ना होगा, जनता से जुड़े मुद्दों को समझना होगा. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार परिचय दिया जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. छात्रों की एक टीम ने स्वर्गीय अभिनेत्री श्री देवी को उनके गानों पर आधारित एक संगीतमय प्रस्तुति भी दी.

मीडिया मेले के पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें कई छात्रों ने मनमोहक रंगोली बनाई जिसका मूल्यांकन डॉ.पूनम और प्रियदर्शनी के द्वरा किया गया. दोनों निर्णायक मंडल के सदस्य विविध प्रकार की रंगोलियों से बेहद प्रभावित दिखीं और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की. इसके बाद फोटो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका मूल्यांकन समीर अशरफ की. छात्रों ने बहुत सी आकर्षक फोटो का प्रदर्शन किया.

मीडिया मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 200 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. मेले के पहले दिन फोटो प्रतियोगिता, लघु फिल्म प्रतियोगिता, ऐड –मैड, रंगोली, आरजे हंट और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

मीडिया मेले के दूसरे दिन प्रसिद्ध फिल्मकार महेश भट्ट मेले का अवलोकन करेंगे, इसके अलावा वह विभाग के प्रमुख डॉ. अमित चावला की पुस्तक का विमोचन भी करेंगे. इसके बाद उनकी टीम “बात निकलेगी तो.” .नाम के एक नाटक का मंचन भी करेगी. मेले के दूसरे फोटो प्रदर्शनी, वाद-विवाद और पीटीसी जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

यह भी देखे:-

जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही है दरियाँव आदर्श वंश शिक्षा समिति 
शारदा विश्वविद्यालय में मनाया गया स्नातक समारोह, 500 छात्रओ ने हिस्सा लिया
जी.  डी. गोयंका  में  विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी उत्सव का आयोजन
आईटीएस डेंटल काॅलेज के एमडीएस विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल को ब्रेनफीड मैगजीन ने किया सम्मानित, इन तीन श्रेणियों में मिला पुरस्कार, पढ़...
गलगोटिया विश्वविद्यालय : नासा स्पेस ऐप चैलेंज हैकाथाॅन प्री-क्वालिफायर प्रतियोगिता का आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज की छात्रा कोईना सिंह बनी स्टेट झारखंड एंबेसडर
देखें Video, ग्रेटर नोएडा को मिला एमबीबीएस कॉलेज का नायब तोहफा, जानिए क्या होगा खास इस (GIMS) मेडि...
धर्म पब्लिक स्कूल छात्राओं ने रंगोली में भरे अपनी प्रतिभा के रंग
एकेटीयू विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के नये क्षेत्रों में करेगा प्रशिक्षित
वर्तमान महामारी परिदृश्य में प्रभावी ''प्रयोगशाला का महत्व और शिक्षा की गुणवत्ता'' पर वेबिनार
आईटीएस कॉलेज में होगा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
ईएमसीटी की ज्ञान शाला में मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व।
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर छात्रों के लिए खेत कैंप का आयोजन
संविधान है एक जैविक दस्तावेज -पद्मभूषण सुभाष कश्यप
जीएल बजाज संस्थान में पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन