दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों महिला उद्यमी को लूटा
नोएडा : शहर के फेज- 2 थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने महिला उद्यमी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है .
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी रितिका अरोड़ा का इवेंट और कैटरिंग का बिजनेस है. आज वो फेज-2 स्थित एक बैंक से आठ लाख रुपया निकला था जो कर्मचारियों को वेतन में देना था . पैसा लेकर रितिका अपनी इनोवा पर सवार होकर जा रही थी . सेक्टर 81 पहुँचते ही उजली एसेंट कार ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया फिर हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग उनसे लूट लिया . बैग में आठ लाख रूपये थे .
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए . इधर रितिका ने घटना की शिकायत फेज 2 ठाणे में की है . पुलिस घटना की जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है .