गौतमबुद्ध विश्विद्यालय में ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू : कुलपति व कमिश्नर मेरठ डॉ. प्रभात कुमार ने जारी किया प्रवेश पुस्तिका
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय नए सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के कुलपति व कमिश्नर मेरठ डॉ. प्रभात कुमार व रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह ने प्रवेश पुस्तिका जारी कर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है।
गौतमबुद्ध विश्वविद्याल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बुद्धिस्ट स्टडीज एवं बुद्धिस्ट टूरिज्म कोर्स की शुरुआत की गयी है। विवि में चल रहे 61 कोर्सों के लिए 2236 सीटों पर प्रवेश के लिए पूरे देश में 25 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस सत्र में तीन केन्द्र आगरा, मेरठ और रायपुर को शामिल किया गया है। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रक्रिया 12 मार्च से शुरु हो चुकी है जो 14 मई तक चलेगी। अभ्यर्थी 18 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 मई को देश के सभी केन्द्रों पर आयोजित होगी और प्रवेश का परिणाम 7 जून का जारी कर दिया जाएगा। विवि के कुलपति प्रभात कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध विवि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करने की किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए वर्ष में दो बार फीस जमा करने की सहुलियत दिया गया है। इसके अलावा होनहार व जरूरतमंद छात्रों के लिए स्कोलरशिप प्रोग्राम शुरू किया जायेगा. नेट के लिए यूनिवर्सिटी का अक्रेडेशन किया जा रहा है।
डा. प्रभात कुमार ने बताया आगामी 19 मार्च को वो इंडस्ट्री वालों के साथ बैठक करने वाले हैं । जिसमें विद्यार्थीयों के प्लेसमेंट से सम्बंधित बात की जाएगी ।