ग्रेटर नोएडा में पुष्पोत्सव का समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरष्कृत
ग्रेटर नोएडा : शहर के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया . रविवार को होने की वजह से आखरी दिन फूलों को देखने में पूरा शहर उमड़ पड़ा. बड़ी तादाद में लोग सिटी पार्क पहुंचे. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया.
इस प्रदर्शनी में सबसे अधिक पुरष्कार एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिला. जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम और तीसरे स्थान पर लैंड डेवलपर्स चौथे स्थान पर समरविले स्कूल रहा. CRPF के परिवार कल्याण केंद्र की तरफ से निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों, पुष्प गार्डनऔर बेहतरीन हस्तशिल्प उत्पादों, पुष्प गार्डन और बेहतरीन शिविर आयोजन के लिए पुरस्कृत किया गया .
सीआरपीएफ बैंड को भी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार दिया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पुष्टि गोस्वामी, अवनी चौधरीव नभ माहेश्वरी को अलग -अलग श्रेणी में मिला . मेहंदी प्रतियोगितामें प्रथम पुरस्कार गुंजार राय, रंगोली व्यक्तिगत में प्रियांजल तोमर, ग्रुप में आंचल ग्रुप ने प्रथम पुरष्कार प्राप्त किया . इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहला पुरष्कार क्रियेशन डांस एकडमी, दूसरा प्रीती डांस व म्यूजिक इंस्टिट्यूट और तीसरापुरष्कार फादर अग्नेल स्कूल को मिला . पुरष्कार वितरण की मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी विभा चहल, जीएम प्रोजेक्ट के.क. सिंह, डीआइजी सीआरपीएफ सुनील जून, क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष बबीता जून, वरिष्ठ कार्यपालक उद्यान आनंद मोहनआदि शामिल रहे .