भाजपा का फर्जी नेता बन ये जालसाज अधिकारियों से ऐसे ऐंठ रहा था मोटी रकम, हुआ गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : बादलपुर पुलिस द्वारा बिसरख मोड के सामने जी0टी0 रोड एनएच 91 से अभियुक्त दक्षेन्द्र शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा नि0 ग्राम मनोटा थाना असमौली जिला संभल एंव निकट नायाब टाॅकिज शाह अली सराय थाना कोतवाली अमरोहा जिला ज्योतिबाफुलेनगर हाल निवासी साकेत निकट वेड क्रियेटिव स्कूल पिलखुआ थाना पिलखुआ जिला हापुड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा मोर्चा का फर्जी पदाधिकारी बनने का नियुक्ति पत्र, इंन्टरनैट द्वारा फर्जी रूप से तैयार की हुयी भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा मोर्चा की सूची, चार सिम कार्ड अलग- अलग कम्पनी के, 0़6 भिन्न भिन्न बैंको के ए0टी0एम0 कार्ड, एक अद्द कार इटियोस नं0 यूपी 32 डीआर 3736 सम्बन्धित मु0अ0स0 699/17 धारा 406 भादवि थाना गोमति नगर लखनऊ तथा मुन्ना लाल सचान के भूखण्ड की मूल रजिस्ट्री के कागजनाजायज बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज/ठग है, जोे जनता एवं सरकारी अफसरों को स्वयं गर्वनर का ए0डी0सी0 व कभी आई0ए0एस0 अधिकारी व कभी वर्तमान भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बनकर लाखो रूपये की ठगी करने का काम करता था। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2010 मे भी महाराष्ट्र का गर्वनर बनकर होटलो मे ठहरने व गनर की व्यक्तिगत सुविधाए व हित लाभ प्राप्त कर चुका है। महाराष्ट्र के गर्वनर का ए0डी0सी0 बनकर भी थाना नाका लखनऊ मे पुलिस पर भी रौब जमा चुका है। अभियुक्त जनता एवं अफसरो को धोखा देने के आरोप मे लखनऊ पुलिस द्वारा वर्ष 2010 मे जेल भेजा जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद दोबारा फिर धोखाधडी करके सरकारी अफसरो एवं कर्मचारियो को ट्रांसफर/पोस्टिंग कराने का झांसा देकर रूपये ठगने का कार्य कर रहा था। अभियुक्त हाल मे लखनऊ निवासी सेवानिवृत्त मुन्नालाल सचान अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को भी झांसे मे लेकर 21 मई को उनसे 02 लाख रूपये लेकर एवं उनकी इटियोज कार लेकर फरार हो गया। इस समय एनसीआर क्षेत्र मे जनता को स्वयं भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पदाधिकारी बन लोगो से पैसे वसूलना एवं सरकारी अफसरो से फोन द्वारा अधिकारी बनकर कार्य कराकर लाखो रूपये की ठगी कर चुका है।

पुलिस ने अभियुक्त से भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा मोर्चा का फर्जी पदाधिकारी बनने का नियुक्ति पत्र , इंन्टरनैट द्वारा फर्जी रूप से तैयार की हुयी भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय युवा मोर्चा की सूची, चार सिम कार्ड अलग- अलग कम्पनी के, 6 भिन्न भिन्न बैंको के ए0टी0एम0 कार्ड, एक अद्द कार इटियोस नं0 यूपी 32 डीआर 3736 सम्बन्धित मु0अ0स0 699/17 धारा 406
भादवि थाना गोमति नगर लखनऊ , मुन्ना लाल सचान के भूखण्ड की मूल रजिस्ट्री के कागजात बरामद किया है।

यह भी देखे:-

बीच सड़क कार छोड़ भागा शराब तस्कर
दो नकाबपोश ने महिला को मारी गोली, मौके पर मौत
यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा वांटेड ईनामिया बदमाश
चलती कार में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, सहपाठियों पर लगा आरोप , जांच में जुटी पुलिस
फैक्ट्री से कॉपर का कीमती उपकरण चोरी करके भाग रहा एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
परिवार सोता रहा , चोर समेट ले गए लाखों का माल , पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
घरेलू नौकरानी जेवरात लेकर फुर्र
रवि काना और उसके साथी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउन्टर में 65 हज़ार का ईनामी बदमाश ढेर , दो पुलिसकर्मी भी घायल
पीट-पीटकर दोस्त की हत्या, शराब के नशे में की थी मारपीट
रेप में वांटेड आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहबेरी में अवैध ईमारत खड़ा करने वाले बिल्डरों पर लगेगी रासुका
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार
फेज- 2 पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार
नहर में डूबे छात्र का शव मिला