समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई की मासिक बैठक आज सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने एवं संचालन वीरेंद्र खारी ने किया। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर भाजपा के स्थानीय नेता अजीत राजपूत एवं देवेन्द्र राणा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए उन्हें जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। महंगाई लगातार बढ़ रही है और रोजगार दिनों दिन घट रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपनी आजीविका चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं हैं और अपने राजनीतिक हित के लिए समाज को संप्रदाय और जाति में बांट रही है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करते हुए समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और आगामी चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर बूथस्तर पर पार्टी को मजबूत करें। इस मौके पर मुख्य रुप से विजेन्द्र भाटी, फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, नरेन्द्र नागर, विनोद यादव, इन्द्रपाल छौंकर, सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, मनोज डाढा, नवीन भाटी, कृष्णा चौहान, कर्मवीर गुर्जर, औरंगजेब अली, कमल भाटी, कृशान्त भाटी, सुभाष भाटी, रामटेक कटारिया, मूलचंद प्रजापति, शिमला यादव , सुनीता यादव, अजय चौधरी,सोनू सिंघल, सुरेन्द्र नागर, इस्लामुद्दीन मलिक, फिरदोष शहनाज, जगवीर नम्बरदार, अकबर खान, यूनुस अली, नसीरुद्दीन मलिक, रोहित बैसोया, इमरान मेवाती, अनीस अहमद, विनोद लोहिया, सिंहराज एडवोकेट, सुदेश भाटी, प्रमोद भाटी, अमित रौनी, सतीश नागर, जगत खारी, सचिन चौधरी, जितेन्द्र अग्रवाल, दीपक नागर, रविन्द्र प्रधान, अमन नागर, अंकित गुर्जर, ओमपाल राणा, योगेश चौधरी, विकास यादव, सूरज राणा, नवाब कुरैशी, बालेन्द्र कौशिक, भगत यादव, हाजी फराहीम, ब्रहमपाल भाटी, सीपी सोलंकी, विजेन्द्र चौहान, धनेश गुर्जर, निरंजन शर्मा, अमित रघुवंशी, प्रेमपाल रावल, सलीम खान, टीटू यादव, लखन जाटव, शन नागर, समर बैसला, आशीष प्रताप, जुल्फिकार मलिक, गजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।