नीलगाय के शिकारी ने बरामद कराया हथियार
दनकौर :दो माह पूर्व नीलगाय के शिकार के मामले में आज पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त तंमचा व चाकू बरामद कर लिया। तमंचा बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
इस मामले में आसमोहम्मद सहित अज्ञात 4लोगों के खिलाफ दनकौर थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था।
गौरलतब है कि एडवोकेट शिवकुमार निवासी ननुवा राजपुर ने थाना दनकौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को गांव ननुवा राजपुर निवासी आसमोहम्मद व उसके 3-4साथियों ने राजपुर गाँव की जंगलात के नजदीक अवैध हथियार से नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी फिर उसकी गर्दन को चाकू से काट डाला । जिसकी शिकायत शिवकुमार ने तुरंत 100 डायल ओर स्थानीय पुलिस की दी। दनकौर पुलिस को सूचना मिलने पर नीलगाय का शव अपने कब्जे में लिया तथा उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था । इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी भी कर रही थी ।उ क्त मामले में फरार चल रहे आरोपी आसमोहम्मद ने 5 मार्च को कोर्ट में सिलेंडर कर दिया था।
दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि आज जेल से आसमोहम्मद को रिमांड पर लेकर आयी और उसकी निशानदेही पर नीलगाय की हत्या में प्रयोग किया गया तंमचा व चाकू ग्राम ननुवा राजपुर की पुलिया के पास से बरामद कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि नीलगाय की हत्या के बाद उसने तंमचे व चाकू को यहीं पर छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को वापस जेल भेज दिया है। — साभार: खालिद सैफी