आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने मुख्यमंत्री युवा योजना को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना (CM Yuva) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करना और आवश्यक संसाधनों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है।
कॉलेज इस पहल के अंतर्गत विभिन्न विभागों में जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और ऑन-कैंपस सहायता केंद्र स्थापित करेगा, जिससे पात्र छात्रों को 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त और बिना गारंटी का ऋण मुख्यमंत्री युवा योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा सके।
मुख्य बिंदु:
● विभिन्न विभागों में उद्यमिता और स्वरोजगार पर जागरूकता अभियान एवं कार्यशालाओं का आयोजन।
● कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री युवा योजना सहायता केंद्र की स्थापना — पात्रता, दस्तावेज़ीकरण एवं आवेदन में सहयोग हेतु।
● मेंटरशिप, व्यवसाय योजना निर्माण में सहायता, और इनक्यूबेशन संसाधनों से जोड़ने की सुविधा।
कॉलेज निदेशक का वक्तव्य:
“इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हम अपने छात्रों को विचार से व्यापार तक का सफर तय करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री युवा योजना के सहयोग से नवाचार, समावेशन और रोजगार सृजन के हमारे प्रयास और भी मजबूत होंगे,” — डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक, आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा।
