ग्रेटर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने की जब्ती कार्रवाई
- सेक्टर गामा-2 की मार्केट में चला जागरूकता और निगरानी अभियान, दुकानदारों ने लिया सहयोग का संकल्प
ग्रेटर नोएडा, 06 अक्टूबर 2025 —
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सेक्टर गामा-2 की मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पॉलीथिन और प्लास्टिक कंटेनर्स को जब्त करते हुए दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान अधिकांश दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों से प्लास्टिक सामग्री विभाग को सौंप दी और भविष्य में इसका उपयोग न करने का संकल्प लिया।
अभियान के बाद एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
यह अभियान न केवल पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि स्थानीय स्तर पर जनभागीदारी और जिम्मेदारी की मिसाल भी पेश करता है।
