ग्रेटर नोएडा : आज से भारतीय नवर्ष “उमंग मेला” शुरू
ग्रेटर नोएडा। शहर के विक्ट्री वलर्ड स्कूल में आज 25 मार्च से शुरू होगा उमंग मेला। इससे पहले स्कूल परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर मेला पदाधिकारियों ने मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी ।
मीडिया प्रभारी सत्येंद्र राघव ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित किये जा रहे मेले का उद्धेश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार- प्रसार करना है। मेलें में मुख्य रूप से सनातन भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाती है और विभिन्न तरह की प्रतियोगिताए आयोजित होती है। जिसमें शहर के स्कूल और कालेजों के बच्चे भाग लेते है। मेला कमेटी के अध्यक्ष देवीशरण शर्मा ने बताया इस बार भजन संध्या में मुंबई से गायक मनोज मिश्रा को बुलाया गया है। इंडियन ऑयडल फेम स्तुती तिवारी गीत गायन करेंगी। मेले में महामंडलेश्वर येतिन्द्रनंद गिरी भी शामिल होगे। प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप शर्मा, ठाकुर हरीश सिंह, ललित शर्मा और मनोज कुमार मौजूद थे ।