ITS EDUCATION GROUP का नाम गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज , ’’एक साथ विश्व में सर्वाधिक लोगों को माउथ वाॅश कराने का वल्र्ड रिकाॅर्ड’’
ग्रेटर नोएडा : आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप ने मुख की सफाई हेतु लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल करते हुए ग्रुप के तीनों संस्थानों आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस, मोहन नगर एवं आई0 टी0 एस0 सेंटर फाॅर डेंटल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर के एक ही समय पर एक साथ 4000 से अधिक लोगों ने माउथ वाॅश करके एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके कारण गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप का नाम अंकित किया गया।
इस अवसर पर आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ0 आर0 पी0 चड्ढा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप अपने चारों संस्थान में उच्च कोटि की प्रबंधकीय तथा तकनीकि शिक्षा एवं बेहरत स्वास्थ्य शिक्षा हेतु हमेशा से प्रयत्नशील रहा है।
आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के निदेशक-प्रधानाचार्य डाॅ0 अक्षय भार्गव ने कहा कि आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप के दोनों संस्थान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उच्च कोटि की शिक्षा पद्धति एवं बेहतर इलाज हेतु प्रसिद्ध है।
माउथ वाॅश को विश्व रिकाॅर्ड बनाने की खुशी में डाॅ0 भार्गव ने बताया कि भारतवर्ष में आज भी दांतों के इलाज हेतु लोग ज्यादा जागरूक नही हैं और दांतों के मर्ज को गंभीरता से नही लेते इसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी है।
संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि संस्थान में आये मरीजों को छात्रों और अध्यापकों के माध्यम से दांतों में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाये, संस्थान इसके लिये समय-समय पर ग्रामीणांचलों में कैम्प लगाकर लोगों को दांतों की सफाई, मसूढों की सफाई आदि के बारे में जानकारी देते रहते हैं।