ITS EDUCATION GROUP का नाम गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज , ’’एक साथ विश्व में सर्वाधिक लोगों को माउथ वाॅश कराने का वल्र्ड रिकाॅर्ड’’

ग्रेटर नोएडा : आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप ने मुख की सफाई हेतु लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल करते हुए ग्रुप के तीनों संस्थानों आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड साइंस, मोहन नगर एवं आई0 टी0 एस0 सेंटर फाॅर डेंटल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर के एक ही समय पर एक साथ 4000 से अधिक लोगों ने माउथ वाॅश करके एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके कारण गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप का नाम अंकित किया गया।

इस अवसर पर आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ0 आर0 पी0 चड्ढा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप अपने चारों संस्थान में उच्च कोटि की प्रबंधकीय तथा तकनीकि शिक्षा एवं बेहरत स्वास्थ्य शिक्षा हेतु हमेशा से प्रयत्नशील रहा है।

आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के निदेशक-प्रधानाचार्य डाॅ0 अक्षय भार्गव ने कहा कि आई0 टी0 एस0- द एजूकेशन ग्रुप के दोनों संस्थान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उच्च कोटि की शिक्षा पद्धति एवं बेहतर इलाज हेतु प्रसिद्ध है।

माउथ वाॅश को विश्व रिकाॅर्ड बनाने की खुशी में डाॅ0 भार्गव ने बताया कि भारतवर्ष में आज भी दांतों के इलाज हेतु लोग ज्यादा जागरूक नही हैं और दांतों के मर्ज को गंभीरता से नही लेते इसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी है।

संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि संस्थान में आये मरीजों को छात्रों और अध्यापकों के माध्यम से दांतों में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाये, संस्थान इसके लिये समय-समय पर ग्रामीणांचलों में कैम्प लगाकर लोगों को दांतों की सफाई, मसूढों की सफाई आदि के बारे में जानकारी देते रहते हैं।

यह भी देखे:-

अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षकों की भूमिका निभा कर खुश हुए बच्चे
मंगलमय संस्थान  में "नेतृत्व और समावेश" पर अंतरराष्ट्रीय विकास समिट का आयोजन 
शिक्षण संस्थानों में धूम-धाम से मनाई गयी जन्माष्टमी
यूनाइटेड काॅलेज : सी. लार्ड. इन्टरटेनमेंट कम्पनी की कार्यशाला सम्पन्न
आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल को एकेटीयू ने दिया प्रशस्ति पत्र
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद का गठन
यू०पी०आई०डी० ए०के०टी०यू०, कैम्पस नोएडा में क्लब गतिविधियों का शुभारम्भ
आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में होगा मार्केटनार 2023 का आयोजन
यूपी बास्केटबॉल की टीम ने शारदा विश्वविद्यालय में किया अभ्यास
आईईसी कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम
FARE YOU WELL’ SAYS RYAN GREATER NOIDA
गौतम बुद्ध विश्विद्यालय शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
यूनाइटेड कॉलेज द्वारा "मिलाप 2022" कार्यक्रम आयोजित
मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सीबीएसई 12 वीं  के नतीजे घोषित, जानिए ग्रेटर नोएडा में किस स्कूल का क्या रहा परिणाम, कौन बना टॉपर
NCC CAMP at Ryan Greater Noida