महिला दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशाला आयोजित
ग्रेटर नोएडा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिसरख ब्लॉक पर सहायक खंड विकास अधिकारी संजय कुमार और एसएसपी पीआरओ मनीष सक्सेना द्वारा ब्लॉक बिसरख पर क्षेत्र के गाँव व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे सभी महिलाओं को उनके मौलिक व कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया ।
उन्हें उन धाराओं से भी अवगत कराया गया जो महिलाओं की सुरक्षा हेतु भारतीय दंड विधान में बनाई गयी है। साथ ही साथ महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही डायल 100 योजना , हेल्पलाइन 1090 व चाइल्ड हैल्प लाइन के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया व सभी को उन अधिकारों की लिखित एक एक कॉपी भी दी गयी ।