बरात में तेज डीजे बजाने पर दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बीती रात सूरजपुर पुलिस ने बारात चढत के दौरन तेज डीजे बजाने के आरोप में डीजे संचालक समेत दो को गिरफ्तार किया है . वहीँ आयोजक औरदूल्हे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है . एसएचओ सूरजपुर अखिलेश प्रधान ने बताया मलकपुर गांव में शादी में बहुत तेज आवाज में DJ बजाया जा रहा था जिससे पब्लिक परेशान हो रही थी.
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो देखा गया करीब 2:15 बजे बारात में बहुत तेज आवाज में DJ बजाय जा रहा है जिसमें बारात चल रही है. पुलिस द्वारा आयोजकों एवं DJ संचालक और गाड़ी टाटा 407 को थाने लाया गया . पुलिस ने कालू चौहान, दुल्हा प्रशांत पुत्र निवासी बख्तावर पुर थाना अलीपुर दिल्ली तथा DJ संचालक राहुल और जीतू निवासी विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर धारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया . राहुल औरजीतू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .