नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक UPSIDC का आईआईए पदाधिकारियों ने किया स्वागत
आज IIA के प्रतिनिधि मंडल ने UPSIDC की नव नियुक्त क्षेत्रीयप्रबंधक स्मिता सिंह से औपचारिक मुलाकात की व उनका स्वागत किया.
UPSIDC दूारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र साईट B,C 4&5 मे नालीयों कि मरम्मत सडको की मरम्मत साफ सफाई पार्कों का रखरखाव अतिक्रमण व औद्योगिक क्षेत्रों मे प्रवेश दूारो का सोद्रीयकरण इन सभी विषयो पर विस्तृत चर्चा की व अनुरोध किया की कई जगह जलभराव के कारण फैक्ट्री मे घुसना मुश्किल है उन्हें अवगत कराया जिसमे नाली की सफाई व रिपेरिग को सबसे मुख्य प्राथमिकता मे रखा है.
एक प्रस्ताव DM व UPSIDC द्वारा दिया गया है कि हम खुद विकास के कार्य कराए अपनी देखरेख मे एक कमेटी बनाकर पैसे UPSIDC देगी लेकिन पैसा सीमित होगा.
आईआईए चेयरमैन ग्रेटर नोएडा चैप्टर एस.पी. शर्मा ने बताया शिकायतों के लिए विभाग से एक मेल आईडी की मांग की गयी जो बहुत जल्द ही जारी कर दी जाएगी. औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित मानचित्र के बोर्डों का पेंट व उनपर मानचित्र बनाने की मांग की गयी व हमने उनसे अनुरोध किया कि पहले आप एक बार सभी औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करे व वास्तविक स्थिति देखे उसके बाद प्राथमिकता बनाए .
उन्होंने बताया हम पिछले महीने पांच बार UPSIDC RM से मिले ब कुछ उम्मीद जगी है कि शायद कुछ बेहतर होगा व कुछ राहत मिलेगी. हम निरंतर प्रयासरत हैं कि कुछ बेहतरीन करा सके.
इस मेरे पर जितेन्द्र पारिख, ए.डी पांडे, सर्वेश गुप्ता, संजीव शर्मा, यू.के शर्मा, प्रमोद गुप्ता, जेड.रहमान, चेयरमैन ग्रेटर नोएडा एस.पी शर्मा मौजूद रहे.