गौतमबुद्ध नगर : संपूर्ण समाधान दिवस सभी तहसीलों में संपन्न

ग्रेटर नोएडा। जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ । आज पूरे जनपद में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनता के द्वारा 122 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनके सापेक्ष 13 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कर दिया गया।

दादरी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां पर कुल 68 शिकायतें दर्ज हुई और 5 का निस्तारण मौके पर कराया गया। दादरी संपूर्ण समाधान दिवस में तीन दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाते हुए उन्हें उपलब्ध कराए गए । इसी प्रकार बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि ऋण से संबंधित किसानों की समस्याओं को दुरुस्त किया गया। दादरी संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार सिंह, डीएफओ एचवी गिरीश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के द्विवेदी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लेकर जन सामान्य की समस्याओं को सुना गया।

इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां पर 13 जन शिकायतें दर्ज हुई और 2 जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिंह एवं तहसीलदार जीत सिंह के द्वारा भाग लिया गया। जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने उपस्थित अधिकारियों का आह्वान किया कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय बद्धता के साथ करते हुए उसकी रिपोर्ट तहसील में प्रस्तुत की जाए वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी दी जाए। जेवर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 41 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई और 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर प्रसून द्विवेदी तहसीलदार अभय कुमार सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

बीजेपी मंडल दनकौर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई 
डीडी आरडब्ल्यूए  ने प्रतिभाओं का किया सम्मान, सन फोर्ट वर्ल्ड  स्कूल में हुआ आयोजन 
GREATER NOIDA WEST: ग्रेनो वेस्ट में चल रही हैं भव्य रामलीला की तैयारियां
देशभर के पर्यटकों को लेकर अयोध्या पहुंची रामायण एक्सप्रेस, भक्त हुए भाव विभोर
रन फॉर जी 20 में जमकर दौड़े शहरवासी पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों के साथ लगाई दौड़, लखनऊ में सीएम य...
किसानों की आबादी के प्रकरण जल्द निस्तारित होंगे: सीईओ
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोपित किये गए 101 पौधे,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दीपक भाटी निर्विरोध बने आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष
विजय रथ यात्रा: अखिलेश यादव बोले- भाजपा को नहीं हटाया तो किसानों की तरह संविधान भी कुचला जाएगा
पूर्व मंत्री के सरकारी गनर की करंट लगने से मौत
NRI City में चल रहे अवैध दुकान सील
10 वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की ख़ुदकुशी 
एनकाउंटर में मारे गए सुमित गुर्जर के परिजनों ने दर्ज कराया बयान
बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, बिना रजिस्ट्री करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर : डीएम ...
ग्रेनो की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में देरी पर सीईओ ने लगाई फटकार
सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन और इन्हरव्हील क्लब ग्रेटर नोएडा ने हर्सोल्लास के साथ मनाया शिक्षक ...