मोबाइल चोरी में वांटेड बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के उद्योग विहार में स्थित ओपो मोबाइल की फैक्ट्री से 1200 मोबाइल चोरी करने वाले तीसरे आरोपी मन बहादुर निवासी रीवा मध्य प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से मोबाइल बेच कर मिले दो लाख 70 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले में दो आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में कुल पांच लोग शामिल है, दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने चोरी के मोबाइल बेच कर दस लाख रुपये कमाए थे। सात लाख रुपये आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिए। मामले में फरार चल रहे ट्रक चालक व परिचालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि उद्योग विहार में स्थित ओपो मोबाइल कंपनी से बीते 15 फरवरी को एक ट्रक में 444 पेटी मोबाइल लेकर दिल्ली के लिए निकला था। जिसकी कुल कीमत करीब चार करोड़ रुपये थी। रास्ते में ट्रक चालक राहुल, क्लीनर सतेंद्र, घनश्याम व राकेश और मन बहादुर ने मिलीभगत कर 1200 मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी हुए मोबाइल की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है। कुछ दिन पहले हरियाणा पुलिस ने घनश्याम उर्फ पिंकू के भाई राकेश को गिरफ्तार कर 400 मोबाइल बरामद किए थे। सूरजपुर पुलिस ने रविवार रात तीसरे आरोपी मन बहादुर निवासी रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख 70 हजार रुपये बरामद किए है। मामले में राहुल और सतेंद्र अभी फरार चल रहे है।