अन्ना सत्याग्रह सफल बनाने के लिए की जाएगी दिल्ली-एनसीआर की परिक्रमा
ग्रेटर नोएडा : किसानों की जमीनों और फसलों के उचित दाम, ₹5000 पेंशन , लोकपाल कानून लागू किए जाने और चुनाव सुधार के मुद्दों को लेकर आगामी 23 मार्च 2018 से दिल्ली में प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा वर्ष 2011 की तरह फिर से अनशन शुरू किया जायेगा. अन्ना सत्याग्रह में अधिक से अधिक लोग शिरकत करें इसके लिए अन्ना हजारे के मार्गदर्शन में आगामी 11 मार्च से दिल्ली-एनसीआर परिक्रमा यात्रा शुरू की जाएगी.
इसमें शामिल होने वाले अन्य सत्याग्रह यात्रा के रथों और गाड़ियों के काफिले को अन्ना हजारे राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे. सत्याग्रह यात्रा दिल्ली एनसीआर के हजारों गांव एवं कस्बों से होकर लोगों को जागरुक करते हुए वापस दिल्ली में अन्ना सत्याग्रह स्थल पर 23 मार्च से पहले पहुंचेगी . अन्ना हजारे द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य सुनील फौजी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों के शामिल किए जाने के लिए यात्रा की जा रही है जिसमे दिल्ली एनसीआर के विभिन्न किसान एवं समाजिक संगठन शामिल रहेंगे.
जन जागरण के लिए तैयारियों के मद्देनज़र गांव इमाल्याका में किसानों की पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बिल्डरों से प्रभावित किसान शामिल हुए . इस मौके पर किसान नेता सुनील फौजी, जितेंद्र चौधरी अशोक, देवेंद्र रतनपुर, लाला दादूपुर, सतपाल, अभिषेक नागर, विक्की नागर, बलराज, चैतराम, करतार, ध्यानु फौजी, राजू शर्मा, राघवेंद्र गढ़पुरा, गौरव इमलियाका, ज्ञानपाल शिवकुमार, कोशिंदर, महेंद्र पाल, इमलियाका आदि ने अपने विचार रखे .