पुलिस एनकाउंटर में मारा गया सावित्री हत्याकांड का आरोपी , 50 हज़ार का था ईनाम
मेरठ : सरधना और सरूरपुर में आतंक का पर्याय बने पचास हजारी बदमाश कुख्यात सुजीत जाट को पुलिस ने सरूरपुर इलाके में हुए पुलिस एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से एसओ सरूरपुर भी घायल हुए हैं।
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आज शाम पुलिस ने करनाल नहर पटरी पर पचास हजार के इनामी बदमाश सुजीत जाट पुत्र जगवीर सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया . इस दौरान दोनों से ओर हुई फायरिंग में एसओ सरूरपुर हाथ मेें गोली लगने से घायल हो गए। एसपी देहात राजेश कुमार के नेतृत्व में सुजीत के अन्य साथियों की तलाश में जंगल में कांबिग की गई, लेकिन अन्य कोई बदमाश हाथ नहीं लगा। मृतक सुजीत के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।
गौरतलब है की रजापुर में हुई चेतन की हत्या में शामिल सुजीत ने कुछ दिन पूर्व हत्याकांड की गवाह चेतन की मां सावित्री को भी मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद सरधना में हुई सावित्री के दामाद बबलू की हत्या में भी सुजीत वांटेड था। आईजी रामकुमार द्वारा तीन सनसनीखेज हत्या के आरोपी सुजीत पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था। वहीं एसएसपी मंजिल सैनी दहल के आदेश पर क्राइम ब्रांच से लेकर पुलिस की कई टीमें सुजीत की तलाश में जुटी थीं। ।