रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार, चरस बरामद
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र ठसराना के जगन प्रधान से तीन नामजदों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद दनकौर कोतवाली में प्रधान ने मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की थी. इस संबंध में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए डीआइजी लव कुमार ने दनकौर पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
दनकौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि एक आरोपी इमामुद्दीन पुत्र बादशाह निवासी चुहडपुर, दनकौर को बंजरपुर तिराहे पर एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा , 2 ज़िंदा कारतूस,एक किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध 143 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 144 धारा एनडीपीएस एक्ट दर्ज कराये गए हैं।