होली में भी एक्शन में दिखी पुलिस, ग्रेटर नोएडा में फिर एनकाउंटर, दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल
ग्रेटर नोएडा : होली के बावजूद योगी की पुलिस एक्शन में दिखी. बदमाशों में खौफ कायम करने के लिए गौतमबुद्धनगर की पुलिस सक्रिय है . इसी का नतीजा है ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर हुए एनकाउंटर में बाईक सवार दो बदमाश गोली लगने से घयल हो गए . पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनका उपचार चल रहा है . हालाँकि इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल है.
सीओ दादरी निशंक शर्मा ने बताया बीती रात कोट के पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी . तभी बाईक से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे . जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी . जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी जो दोनों बदमाशों के पैरों में जा लगी और वो बाइक से गिर पड़े . पुलिस ने तुरंत दोनों को धर दबोचा. इस दौरान एक गोली नितिन नाम के पुलिस कांस्टेबल को भी लगी है . सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है . सभी खतरे से बाहर हैं . घायल बदमाशों की पहचान शोएब (24) पुत्र अलाउद्दीन निवासी दिल्ली और समीर (21) पुत्र अनीस निवासी गाज़ियाबाद घायल हो गए . इनके पास से पुलिस को 2 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, 35 हज़ार नकद, और एक बाइक मिली है .
सीओ दादरी ने बताया अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों के खिलाफ जिला गौतामबुध नगर और गाज़ियाबाद में आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं . पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है .