पूर्व मंत्री के सरकारी गनर की करंट लगने से मौत
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही फिर एक बार किसी की जान ले ली है। बीती देर रात कासना कोतवाली क्षेत्र के बीटा – 1 सेक्टर में स्थित पार्क में करंट लगने से उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अनुज (28 वर्ष ) की मौत गई। अनुज समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व एमएलसी नरेंद्र भाटी की सुरक्षा में बतौर गनर तैनात था।
बताया जा रहा है रात का भोजन कर अनुज रात क़रीब दस बजे सेक्टर के बिस्मिल पार्क मे टहलने के लिए निकला था। प्राधिकरण के ठेकेदार की घोर लापरवाही से समरसिबल का तार नंगा ही बीचों बीच पड़ा हुआ था । रात के अँधेरे में नहीं दिखने पर उसका पैर नंगे तारों में उलझ गया और करंट के जोरदार झटके लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर आरडब्लूए बीटा- 1 के महासचिव अलोक नागर ने कहा प्राधिकरण की इस घोर लापरवाही के चलते पुलिस के एक होनहार नौजवान सिपाही की जान चली गई । और प्राधिकरण मे बार बार शिकायत करने पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस घटना के बाद सेक्टरवासियों मे प्राधिकरण के ख़िलाफ़ आक्रोश व्याप्त है। इसी मुद्दे पर पदाधिकारी जल्द ही सीईओ से मुलाकात कर घटना के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
वैसे पार्क में करंट लगने से मौत का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शहर के सेक्टरों में पार्क में करंट लगने से मौते हुई हैं। जो प्राधिकरण की उदासीनता को उजागर करता है।