ग्रेटर नोएडा : कार लूट कर भाग रहे दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
ग्रेटर नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक प्रीतम पाल सिंह भी बदमाशों की गोली लगने से घायल जिन्हें भी इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया , एक बदमाश गिरफ्तार व एक मौके से फरार, तिलपता गोल चक्कर से क्रेटा कार लूट कर भाग रहे थे बदमाश, क्राइम ब्रांच की टीम से खेड़ी भनोता गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़, लूटी गई क्रेटा कार बरामद फरार बदमाश की तलाश जारी ।
दनकौर के सरकपुर गांव निवासी प्रवीण चौधरी की क्रेटा कार को बदमाशों ने तिलपता गोल चक्कर के पास लूट। सूचना पाते ही एंटी एक्सटॉर्शन सेल और एसओजी एवम इकोटेक थर्ड पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। 130 मीटर रोड पर पास पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी। बदमाशों की पहचान गुड्डू और तालिब निवासी अमरोहा धनौरामंदी के रूप में हुई .