महिला शक्ति सामाजिक समिति ने महिला बंदियों के साथ मनाई होली
ग्रेटर नोएडा : महिला शक्ति सामाजिक समिति की महिलाओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लीना मेघवाल के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल का दौरा कर जेल की महिला शाखा में कैद बंदियों के साथ मिलकर होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया .
उनके साथ मिलकर खाया और साथ ही उनके जीवन के तनाव को कम करने के लिए उन्हें मेडिटेशन करवाया जो कि बंदियों को काफी रास आया. जेल प्रभारी के सुझाव पर मेडिटेशन आगे भी करवाने का निश्चय किया गया है. महिला समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा ने कहा रंग गुलाल के साथ जेल की बंदियों के साथ होली मनाना हम सभी ने अच्छा महसूस किया. उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी से हमारी खुशी में भी चार चांद लगा दिया. इस मौके परमहिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष साधना सिन्हा, शशि कौशिक, पूर्णिमा नाथ, गीता पुंडीर, सीमा सिंह, मनीषा शर्मा, मेडिटेशन एक्सपोर्ट अर्चना निराली मौजूद रहीं .