जी.एल बजाज में हर्षोल्लास के साथ मनी होली
ग्रेटर नोएडा : जी.एल. बजाज संस्थान के प्रांगण में होली मिलन समारोह बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. डाॅ. राजीव अग्रवाल ने किया।
इस समारोह में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम हुये जैसे गीत, गायन, वाद्ययंत्र इत्यादि पर ‘गायन में श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री ललन कुमार, श्री सुशांत वर्मा एवं सीवी मित्तल आदि ने बहुत अच्छी प्रस्तुति की। ‘कवि सम्मेलन’’ मुख्य-आकर्षण का केन्द्र था, जिसकी अध्यक्षता मशहुर कवि ओम रायजाद ने किया और संचालन डाॅ. शशांक अवस्थी ने किया। इस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने वीर रस, करुण रस तथा श्रृंगाार रस रुपी रंग विरंगी कविताओं से सबको सरोबोर किया। कवियों में जी.