लिटिल एंजलस के बच्चों ने खेली फूलों से होली, इको फ्रेंडली होली खेलने का दिया संदेश
नोएडा। सेक्टर 22 स्थित लिटिल एंजलस प्ले एंड नर्सरी स्कूल में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व स्कूल स्टॉफ ने फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये स्कूल की प्रधानाचार्य दीक्षा जोशी ने बताया कि स्कूल परिसर में फूलों की होली खेली गई। फूलों की होली थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के माथे पर गुलाल का टीका लगाकर की गई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने होलीया में उडे रे गुलाल गाने पर डांस किया।
वहीं अध्यापिकाओं ने छात्रों को बताया गया कि ईको फ्रेंडली होली खेलने से किसी को नुकसान नहीं होता। होली खेलें लेकिन पानी का प्रयोग कम करें जिससे पानी बर्बाद ना हो। एक दुसरे को हर्बल रंगों का टीका लगायें और भाईचारा बनाए रखने की कामना करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका आरती डोंगरियाल, अमीता, अजीमा व चांदनी ने सहयोग दिया।