होली के रंगों में सरोबर दिखे नॉलेज पार्क के छात्र , जमकर एक-दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल और रंग
ग्रेटर नोएडा : एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में रंगने की तैयारी कर रहा है, वहीं शहर के नॉलेज पार्क में छात्र-छात्राएं पहले ही रंगों में रंग गए।
बुधवार को कॉलेज में होली की छुट्टी घोषित होते ही छात्रों ने जमकर होली खेली। सभी छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल से लगाकर होली की बधाई दी। क्लास खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं जैसे ही कॉलेज के गेट पर पहुंचे। अचानक एक-दूसरे को रंगना शुरू कर दिया। कॉलेज के बाहर देखने से ऐसा लग रहा था मानो होली का दिन हो। कई लड़कियों ने बिना किसी झिझक के लड़कों को जमकर रंग लगाया। वहीं लड़के भी लड़कियों के रंग लगाते दिखे।
होली खेलते समय छात्र-छात्राओं में किसी भी तरह का कोई असर नहीं दिखा। सब बस प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगे दिखाई दिए। हर संप्रदाय के बच्चों ने बिना किसी आपत्ति के एक-दूसरे के साथ रंग और गुलाल खेला।