मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट्स स्कूलों के अभिभावकों पर बढ़ा बोझ
ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज व बिसरख स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज की फीस 50 प्रतिशत बढ़ादी गई है. जिसके बाद अभिभावक खासे परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों विद्यालय प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट्स कहे जाते हैं। फीस बढ़ाने का निर्णय बोर्ड मीटिंग में लिया गया।
सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज में पहली से लेकर 12वीं कक्षा की फीस अलग-अलग स्लैब में करीब 50 फीसदी से अधिक बढ़ा दी गई है। यहां तक की लेट फीस भी 10 से बढ़ाकर 20 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। एक और कड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत एक माह तक फीस जमा न करने पर विद्यार्थी का नाम काट दिया जाएगा, जबकि अभी तक फीस जमा करने के लिए 3 माह का समय दिया जाता था। नाम काटने के बाद दोबारा एडमिशन कराने पर एक हजार रुपये बैंलेंस फीस ली जाएगी।