मिलावटी मिठाई व्यापारियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, नमूना ले कर भेजा प्रयोगशाला
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर होली के त्योहार पर समस्त जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाकर मिलावटी सामान को जहां नष्ट करने की कार्रवाई कर रहा है .
वहीं दूसरी ओर सैंपल भी लिए जा रहे हैं ताकि खाद्य सामग्रियों में शुद्धता बनी रहे। इस क्रम में कार्यवाही करते हुए सेक्टर 73 नोएडा स्थित स्वीट हॉउस से रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खोए का नमूना, प्रीति द्वारा गुजिया का नमूना लिया गया. इसके पश्चात सेक्टर 70 स्थित एक मिनी मार्ट से गुजिया का नमूना लिया गया . एक अन्य टीम में श्वेता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक कंपनी से चांदी का वर्क का नमूना लिया गया। प्रीति द्वारा दूसरी कंपनी से चांदी के वर्क का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया l प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी l होली के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों की सघन जांच की जा रही है।