होली पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब को बड़ी खेप पकड़ी
ग्रेटर नोएडा: होली के त्योहार से पूर्व शराब तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सघन चैंकिग शुरू कर दी। पुलिस ने इस सघन जांच के दौरान अल अलग थानों में भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। बिसरख पुलिस ने शराब दो शराब तस्कारों के पास से देशी व अंग्रेजी 78 पेटी शराब की बरामद की है इसके साथ ही दादरी पुलिस ने एक शराब तस्कर के पास से आॅल्टो कार में रखी 92 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है। पुलिस ने सभी शराब तस्कारों को मदिरा अधिनियम के आरोप में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने गौर सिटी गोल चक्कर पर वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका जिसकी जांच की गई तो कार में छिपाकर लाई जा रही शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने बताया कि शिवम पुत्र विजय निवासी कुंज तिगरी का रहने वाला व सुभाष पुत्र अतर सिंह निवासी हैबतपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 78 पेटियां बरामद की। पुलिस को पूछतांछ में शराब तस्करों ने बताया कि होली के त्योहार पर शराब की मांग अधिक होने पर महंगे दामों में बेचने के लिए वो शराब तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को शराब तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है। इधर दादरी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओमैक्स सोसाइटी के पास जंगल में खड़ी सफेद रंग की कार में रखी हुई 92 अंग्रेजी शराब की पेटीयां बरामद की। पुलिस ने बताया कि होली के त्योहार पर दादरी में शराब की खपत बढ जाती है जिसको लेकर फरार हो गया आरोपी दिल्ली से शराब की तस्करी कर लाता था। दादरी पुलिस ने बताया कि कार मालिक रविन्द्र निवासी लुहारली मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।