जीएल बजाज संस्थान में पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 27 फरवरी 2018 को संस्थान की डायरेक्टर जनरल डाॅ0 उवर्शी मक्कड के निर्देशन में संस्थान परिसर में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस पुस्तक प्रदर्शनी में आक्सफोर्ड पब्लिसिंग, सेज पब्लिकेशन्स, विले इण्डिया, तक्ष्मन पब्लिकेशन, एस चन्द पब्लिसिंग आदि कई नामी-गिरामी प्रकाशकों की भागीदारिता रही। इस प्रदर्शनी में मैनेजमेण्ट, साहित्य, इतिहास, सामयिकी, शोबिज आदि विभिन्न विषयों की 1000 से अधिक पुस्तकें लगाई गई थीं।
इस पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान डाॅ0 उवर्शी मक्कड ने कहा कि हमारा युवावर्ग और छात्र देश के भविष्य हैं और काफी हद तक हमारी राष्ट्रीय सफलता, इनके व्यक्तिगत विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित है। इस तरह के आयोजन काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह न केवल किसी के असिमित ज्ञान एवं दृष्टिकोण की वृद्धि में सहायक है अपितु इसका, हमारे युवापीढ़ी में अध्ययन के प्रति लगाव एवं ज्ञान की प्राप्ति की रूझान को विकसित करके उनकी वृद्धि में काफी योगदान भी है। इस पुस्तक प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ने भाग लिया एवं पुस्तकों में काफी रूचि दिखाकर इस प्रदर्शनी को अत्यन्त सफल बनाया ।